Share Market Tips | Free Stock Tips | Daily stock tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/crude-bumper-market-mood-nifty-closes-below-11642_203129.html
![]() |
| Share Market Tips |
महंगे क्रूड ने आज
बाजार की तेजी
पर ब्रेक लगाने
का काम किया।
बाजार दिन के
निचले स्तर पर
बंद हुआ है।
निफ्टी 84 अंको से
ज्यादा की गिरावट
के साथ 11642 के
नीचे बंद हुआ
है। सेंसेक्स में
भी करीब 324 अंकों
की गिरावट दर्ज
की गई है।
कच्चे तेल की
तेजी और रुपये
में कमजोरी ने
बाजार पर दोहरा
दबाव बनाने का
काम किया है।
बैंक शेयरों में
भी बिकवाली हावी
रही और बैंक
निफ्टी करीब 299 अंक टूटा
है। मिडकैप इंडेक्स
भी लाल निशान
में बंद हुआ
है। आज के
कारोबार में सबसे
ज्यादा मेटल, बैंकिंग और
ऑटो शेयरों में
दबाव देखने को
मिला है।
शुरुआती सुस्ती के बाद
कच्चे तेल में
फिर एक बार
तेजी का रुख
किया है। ब्रेंट
का भाव 75 डॉलर
के पार निकल
गया है। वहीं
घरेलू बाजार में
भी कच्चा तेल
करीब 0.5 फीसदी की ऊंचाई
पर ट्रेड कर
रहा है, भाव
46060 के करीब चल
रहा है। ग्लोबल
मार्केट में सप्लाई
गिरने की आशंका
से तेजी आई
है। हालांकि अमेरिका
में कच्चे तेल
का भंडार डेढ़
साल के ऊपरी
स्तर पर पहुंच
गया है वहीं
अमेरिका में क्रूड
का रोजाना 122 लाख
बैरल रिकॉर्ड उत्पादन
हो रहा है।
कच्चे तेल में
आई तेजी से
रुपए पर दबाव
बढ़ गया है।
डॉलर के मुकाबले
रुपए में कमजोरी
गहरा गई है।
डॉलर की कीमत
सत्तर रुपए के
पार चली गई
है। जो पिछले
करीब सात हफ्ते
का ऊपरी स्तर
है। दरअसल डॉलर
इंडेक्स करीब दो
साल की ऊंचाई
पर चला गया
है। इस साल
डॉलर में करीब
2.5 फीसदी की मजबूती
आ चुकी है।
ऐसे में रुपए
पर चौतरफा मार
पड़ रही है।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही आज मिड
और स्मॉल कैप
शेयरों में बिकवाली
देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप
इंडेक्स 0.58 फीसदी टूटकर 15,131 के
करीब बंद हुआ
है। वहीं स्मॉल
कैप इंडेक्स 0.05 फीसदी
टूटकर 14,838.86 के स्तर
पर बंद हुआ
है। हालांकि ऑयल
एंड गैस शेयरों
में मामूली से
तेजी देखऩे को
मिली। बीएसई का
ऑयल एंड गैस
इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त
के साथ 14,997.57 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
रियल्टी शेयरों को छोड़कर
बाजार में चौतरफा
बिकवाली का माहौल
रहा। बिकवाली के
इस माहौल में
भी निफ्टी का
रियल्टी इंडेक्स 0.32 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
होने में कामयाब
रहा।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 323.82 अंक यानि
0.83 फीसदी की कमजोरी
के साथ 38,730.86 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 84.35 अंक यानि
0.72 फीसदी की कमजोरी
के साथ 11,641.80 के
स्तर पर बंद
हुआ है।

No comments