Share Market: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स में 19 अंकों का उछाल, निफ्टी 11,750 के करीब

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Intraday Free Tips
Free stock tips, Share market tips, stock market tips,daily stock tips, online stock tips, free stock advisory
Share Market Tips

कच्चे तेल की कीमतों में मामूली नरमी के बाद निवेशकों के मिलेजुले रूख के कारण भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को सपाट स्तर पर खुले। बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह बढ़त के साथ हरे निशान में गया।  सुबह 9.26 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 19 अंकों की तेजी के साथ 39,074 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 11,744 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में टाटा मेटलिक्स लिमिटेड, पीसी ज्वेलर्स, सिनर्जी, अपोलो लिमिटेड और टाटा पावर में तेजी का माहौल है। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंड्सइंड बैंक और ओएनजीसी में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आरकॉम, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड और सुलजॉन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोल इंडिया और सिप्ला में मंदी का माहौल है।
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-share-market-sensex-and-nifty-start-with-flat-on-25-april-2019-1556164974.html

No comments