Share Market Tips | Free Stock Tips | Intraday Free Tips
![]() |
Share Market Tips |
कच्चे तेल की
कीमतों में मामूली
नरमी के बाद
निवेशकों के मिलेजुले
रूख के कारण
भारतीय शेयर बाजार
गुरुवार को सपाट
स्तर पर खुले।
बाजार की शुरुआत
लाल निशान से
हुई, लेकिन थोड़ी
ही देर में
यह बढ़त के
साथ हरे निशान
में आ गया। सुबह 9.26 बजे बंबई
स्टॉक एक्सचेंज का
30 शेयरों का संवेदी
सूचकांक सेंसेक्स 19 अंकों की
तेजी के साथ
39,074 अंकों पर और
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
का 50 शेयरों का
संवेदी सूचकांक निफ्टी 18 अंकों
की तेजी के
साथ 11,744 अंकों पर कारोबार
कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में टाटा मेटलिक्स लिमिटेड, पीसी ज्वेलर्स, सिनर्जी, अपोलो लिमिटेड और टाटा पावर में तेजी का माहौल है। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंड्सइंड बैंक और ओएनजीसी में तेजी का माहौल है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में टाटा मेटलिक्स लिमिटेड, पीसी ज्वेलर्स, सिनर्जी, अपोलो लिमिटेड और टाटा पावर में तेजी का माहौल है। निफ्टी में अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंड्सइंड बैंक और ओएनजीसी में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आरकॉम, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड और सुलजॉन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोल इंडिया और सिप्ला में मंदी का माहौल है।
source:- https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-share-market-sensex-and-nifty-start-with-flat-on-25-april-2019-1556164974.htmlशुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में आरकॉम, जेट एयरवेज, भारती इंफ्राटेल, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड और सुलजॉन में मंदी का माहौल है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, कोल इंडिया और सिप्ला में मंदी का माहौल है।
No comments