Share Market Weekly Report: सेंसेक्स में 0.19 फीसदी की गिरावट, निफ्टी में 0.02 फीसदी की तेजी

Share:
Share Market tips | Free Stock Tips | Daily Stock Tips:
Free stock tips, share market tips, stock market tips, daily stock tips, intraday free tips, online stock trading tips
Share Market Tips
कच्चे तेल की कीमतों में बीते सप्ताह भारी उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया, जिसके कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट आई, घरेलू शेयर बाजारों में भी उतार-चढ़ाव का रूख रहा और ये साप्ताहिक आधार पर सपाट बंद हुए। साप्ताहिक आधार पर, सेंसेक्स 72.95 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 39,067.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 1.85 अंकों या 0.02 फीसदी मामूली तेजी के साथ 11,754.65 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 318.58 अंकों या 2.07 फीसदी की गिरावट आई और यह 15,063.99 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 207.82 अंकों या 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 14,813.38 पर बंद हुआ।

सप्ताह में तीन दिन रही गिरावट
सोमवार को बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 495.10 अंकों या 1.26 फीसदी की गिरावट के साथ 38,645.18 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 158.35 अंकों या 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया और सेंसेक्स 80.30 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 38,564.88 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18.50 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 11,575.95 पर बंद हुआ। बुधवार को बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई और सेंसेक्स 489.80 अंकों या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 39,054.68 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 150.20 अंकों या 1.30 फीसदी की तेजी के साथ 11,726.15 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स में 323.84 अंकों या 0.83 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 38,730.86 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 84.35 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 11,641.80 पर बंद हुआ। आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स 336.47 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 39,067.33 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 112.85 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 11,754.65 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में इन शेयरों में रही तेजी

टीसीएस (4.33 फीसदी), एचसीएल टेक (3.40 फीसदी), इंफोसिस (2.89 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.57 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.97 फीसदी)।

सेंसेक्स में इन शेयरों में रही गिरावट

टाटा मोटर्स डीवीआर (8.84 फीसदी), टाटा मोटर्स (8.69 फीसदी), मारुति (8.18 फीसदी), यस बैंक (7.01 फीसदी) और वेदांता (5.06 फीसदी)।

अमेरिकी प्रतिबंधों से पड़ेगा असर
विदेशी मोर्चे पर, बैंक ऑफ जापान ने गुरुवार (25 अप्रैल) की मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा है, लेकिन 2020 तक ब्याज दरों को अत्यंत कम स्तर पर रखने का वादा किया है। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार (22 अप्रैल) को कहा कि अब किसी भी देश को ईरान से तेल खरीदने के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों से छूट नहीं मिलेगी। अमेरिका ने फिलहाल आठ देशों को छूट दे रखी थी, जिसमें भारत भी शामिल है। इस छूट की अवधि 2 मई को समाप्त हो रही है, जिनमें चीन, भारत, जापान और दक्षिण कोरिया ईरान से तेल खरीदने वाले प्रमुख देश हैं।

No comments