Share Market Tips | Free Stock Tips | Free Intraday Tips
![]() |
Share Market Tips |
पैनोरमा के सीईओ
अल्पेश फूरिया का कहना
है कि बाजार
में अब 12000 का
स्तर देखने को
मिल सकता है।
अल्पेश ने कर्नाटक बैंक फ्यूचर में 141 रुपये
के लक्ष्य और
134 रुपये के स्टॉपलॉस
के साथ खरीदारी
की सलाह दी
है। इसके अलावा
टेक सोल्यूशंस में
भी 172 से 185 रुपये के
लक्ष्य और 135 रुपये के
स्टॉपलॉस के साथ
खरीदारी करने को
कहा है।
टेक्निकल एनालिस्ट सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने कहा
कि बाजार में
तेजी देखते हुए
12000 का स्तर छूने
की उम्मीद बनी
है। इन्होंने एचपीसीएल में 268 से 269 रुपये
के लक्ष्य और
261 रुपये से स्टॉपलॉस
के साथ खरीदारी
करने को कहा
है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के गौरव
बिस्सा ने बजाज फाइनैंस फ्यूचर में 3150 रुपये
लक्ष्य और 3000 रुपये स्टॉपलॉस
के साथ खरीदारी
करने की राय
दी है।
शर्मिला जोशी डॉटकॉम
के शर्मिला जोशी
का कहना है
कि जेट एयरवेज के संकट
और वर्तमान परिस्थितयों
को देखते हुए
इससे दूर रहने
में समझदारी है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/stocks-stocks-reports/markets-experts-on-stocks-sector-market_202377.html
No comments