Share Market Tips | Free Stock Tips | Daily Stock Tips:
![]() |
Share Market Tips |
पारा चढ़ा नहीं
की सोफ्ट ड्रिंक्स
का बाजार गर्मा
जाता है। कोला
ब्रांड बडे बडे
इवेंट स्पोंसर करते
दिखतें हैं। साथ
ही बाजार में
कइ नए ड्रिंक
के फ्लेवर भी लॉन्च होते नजर
आते हैं। तो
ड्रिंक से लेकर
जुस और हेल्थ
ड्रिंक से लेकर
मिल्कशेक तक देखतें
हैं कैसा है
एक्शऩ इस समर
सीजन।
गर्मियों के सिजन
मे पारा चढते
हि याद आती
है सोफ्ट ड्रिंक्स।
और सालों से देश
के गर्मीयों पर
राज करतें आ
रहें है कोलाज।
बडे सिलेब्स और
क्रिकेटर के साथ
कोला ब्रांड ने
लोगों की दिलों
मे जगह कायम
कि है। और
हर साल कि
तरह इस साल
भी कोला ब्रांड्स
एक दुसरे को
टक्कर दे रहें
हैं। कोका- कोला
ने अपने प्रतिद्वंद्वी
पेप्सीको के उपर
एक बढिया लिड
हासिल किया है।
कोक ने दो
बडी स्पोसरशीप डील
साइन की है।
पहली डिल इंडियन
प्रीमियर लीग के
साथ और दुसरी
वर्ल्ड कप के
लिये स्टार इंडिया
और आईसीसी के
साथ। कोका-कोला
आईपीएल के लिये
ऑन-एयर सह-प्रस्तुत प्रायोजक है।
स्टार इंडिया और
हॉटस्टार ऑनड इस
डिल के लिये
ब्रांड ने करीब-करीब 135 करोड़ रुपये
चुकाए हैं।
साथ ही अपनी
5 साल कि ग्लोबल
स्पोशरशिप डील के
लिये आईसीसी को
इस ब्रांड ने
300 करोड़ रुपये दिये हैं।
लेकीन ताजुब कि
बात ये है
की पेप्सिको जो
पारंपरिक रूप से
क्रिकेट आयोजन के लिये
एक बडा विज्ञापन
रहा है वो
इस साल क्रिकेट
से दुर अपनी
खुद की एक्टिविज
करने मे लगा
है। पेप्सीको भले
ही क्रिकेट के
साथ नही जुडा
लेकिन ब्रांड ने
अपने हर घुंट
मे स्वैग नाम
के कैंपेन को
खास गर्मीयों के
लिये लॉन्च किया
है जो युवाओं
को टार्गेट करता
है।
कोला ड्रिंक से स्पष्ट
पेय तक उपभोक्ताओं
अपना सफर तैय
कर चुके है।
ऐसे मे गर्मियों
में excitement बरकरार रख रहे
है कइ क्लीयर
वातित पेय ब्रांडों.
मसलन पारले एग्रो
ने खास गर्मीयों
के लिये अपने
ब्रांड अप्पी फ़िज़ के
लिये एक नया
कैंपेन की घोषणा
किया है। ये
कैंपेन कंज्यूमर को कहता
है #FeelTheFizz। इसके
लिये कपनी लगभग
75 करोड़ रुपये खर्च रही
है और इसी
के साथ अति
स्थानीय विपणन रणनीति भी
आजमा रही है।
सलमान खान इस
ब्रांड के एड
मे टेलीविजन, प्रिंट,
डिजिटल और ओओएच
इन सभी प्लेटफॉर्म
पर नजर आ
रहें हैं और
सलमान के साथ
साथ जूनियर एनटीआर
खसकर साउथ के
मार्केट मे सारे
प्रिंट और ओओएच
कम्यूनिकेशंस में नजर
आएंगे। बिलकुल इसी तरह
फ्रुटी के साउथ
इंडीया कैंपेन मे नजर
आ रहें हैं
अलु अर्जन। साथ
ही कोका कोला
ने अपने ब्रांड
प्रेत के लिये
Sprite vs Summer नाम का कैपेंन
लॉच किया है
जो Sprite के clear वाले कम्यूनिकेशंस
को आगे बढाता
है।
इस साल समर
2019 मे ज्यूस कैटगरी से
काफी उम्मीद है।
अलग अलग कंपनीज
लोकल फ्लेवर मे
अपने ज्यूस बाजार
मे लॉन्च कर
रहें हैं। पिछले
हफ्ते कोका कोला
ने 3 नए फ्रूट-ब्रैंड ड्रिंक मिनट
मेड के पोर्टफोलियो
मे जोडे हैं।
देश का जुस
मार्केट 3.6 बिलियन डॉलर का
है और इस
बाजार मे सबसे
पॉपुलर है मैंगो
और मैंगो के
बादनारंगी, तरबूज, अंगूर, अनानास
और बाकी सारे
फ्लेवर। इस बाजार
मे कोका- कोला,
पारले एग्रो, पेप्सिको
और डाबर सबसे
बडे प्लेयर है
और मार्केट का
75 फीसदी हिस्सा इन प्लेयर
के पास है
लेकिन स्टार्टअप्स और
लोकल कंपनियां इस
बाजार मे कदम
रखकर कूल ड्रिंक
के बाजार में
गर्माहट पैदा कर
रही है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/brand-market-summer-soft-drinks-market_203371.html
No comments