Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
| Share Market Tips |
3:30 Pm
तीन दिन तक रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद 29 मई को सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।
2:43 Pm
अडानी एंटरप्राइज के शेयर चौथी तिमाही के नतीजों के बाद 1.3 फीसदी गिरकर 154.90 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
2:30 Pm
निफ्टी 11900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया है। सबसे खराब प्रदर्शन JSW स्टील और SBI का रहा है।
2:00 Pm
V-Guard मार्च 2019 तिमाही के बेहतर नतीजे के बाद वी गार्ड के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3.6 फीसदी बढ़कर 231.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
1:25 Pm
अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार से कैबिनेट में कोई जगह ना देने की मांग की। उन्होंने कहा कि खराब सेहत की वजह से वह कोई कार्यभार नहीं संभाल पाएंगे।
1:00 Pm
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट है। S&P BSE Sensex 180 अंक गिर चुका है जबकि निफ्टी 50 अंक गिरकर 11,900 के मनोवैज्ञानिक लेवल से नीचे आ चुका है।
12:00 Pm
Havells India
चौथी तिमाही के नतीजे आने के बाद हैवल्स के शेयरों में उतारचढ़ाव बना हुआ है। अभी इसके शेयर 722 पर ट्रेड कर रहे हैं।
11:30 am
निफ्टी फार्मा सेक्टर का परफॉर्मेंस सबसे बुरा रहा। NSE के 11 सेक्टर में से 8 सेक्टर कमजोर चल रहे हैं। निफ्टी 1.6 फीसदी गिर चुका है। हालांकि टेक शेयरों में तेजी बनी हुई है। निफ्टी IT के शेयरों में 1.2 फीसदी की तेजी आ चुकी है।
10:30 am
Prestige Estates। CLSA ने कहा कि प्रेस्टीज की चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के शेयर उछलकर 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंच गया। चौथी तिमाही के नतीजों में कंपनी के ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस मजबूत रहा है।
09:45 am
बाजार क लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। एसजीएक्स निफ्टी पर भी दबाव है। ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका में कल अमेरिकी बाजार भी कमजोर बंद हुए थे। डाओ कल 237 अंक गिरकर बंद हुआ। ट्रेड वॉर से ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका बढ़ी है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,008.77 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 15,074.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज आईटी शेयरों को छोड़कर चौतरफा बिकवाली का दबाव नजर आ रहा है। हालांकि इस गिरावट में भी निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1.01 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.29 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.12 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.48 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.61 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.38 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
बैंक शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी आज 0.46 फीसदी की कमजोरी को साथ 31,450 के करीब दिख रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.32 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 60 अंक यानि 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,690 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 20 अंक यानि 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,900 के करीब कारोबार कर रहा है।

No comments