Market Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर हुए बंद

Share:

Share Market Tips | Free Stock Tips
share market tips, intraday tips for tomorrow, tomorrow market tips, best share market tips, stock market tips india
Share Market Tips
3.35 PM
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले सेंसेक्स-निफ्टी चढ़कर हुए बंद.
2:35 PM
सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव जारी है। शुरुआती गिरावट के बाद IndusInd Bank बैंक के शेयर 5 फीसदी चढ़ चुके हैं।
1:35 PM
मार्च 2019 तिमाही के नतीजे आने के बाद इंडसइंड के शेयरों में बिकवाली शुरू हो गई। इसके शेयर 4.5 फीसदी गिरकर 1382 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
इंडसइंड बैंक का इंटरेस्ट इनकम 11 फीसदी बढ़कर 2232 रुपए रहा।
नेट प्रॉफिट 62 फीसदी घटकर 360 करोड़ रुपए पर गया।
12:48 PM
NSE में शामिल 11 सेक्टर में से 6 सेक्टर्स में गिरावट जारी है। सबसे ज्यादा गिरावट मीजिया शेयर में है। इसमें आज 1.6 फीसदी की गिरावट चुकी है। सबसे ज्यादा जिस सेक्टर में रही है वह NSE Nifty Financial Service है। यह 0.37 फीसदी बढ़ चुका है।
11:24 AM
टाटा पावर के 10 लाख शेयरों में ब्लॉक डील हुई है। अभी इसे खरीदने और बेचने वालों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
11:23 AM
तीन साल का हाइएस्ट लेवल
जस्ट डायल के शेयर बुधवार को 5 फीसदी बढ़कर 750 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। मई 2016 के बाद यह जस्ट डायल का सबसे हाइएस्ट लेवल है। पिछले सात दिनों में जस्ट डायल के शेयर 37 फीसदी तक चढ़ चुके हैं।
मार्केट अपडेट  11:12 AM
सेंसेक्स 75.58 फीसदी बढ़कर 39,048 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी सिर्फ 11 अंकों की बढ़त के साथ 11,719 पर है।
सन फार्मा, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है। यस बैंक, इंडिया बुल्स हाउसिंग और इंडसइंड बैंक नुकसान वाले शेयर हैं।
सेक्टर के हिसाब से देखें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और रियल्टी में तेजी है। सबसे ज्यादा नुकसान FMCG शेयरों में है।
10:55 AM
कल की तरह मीडिया शेयरों पर आज भी दबाव नजर रहा है। निफ्टी के मीडिया शेयर 1.31 फीसदी गिर चुके हैं। मीडिया शेयरों में इरोज इंटरनेशनल के शेयर सबसे ज्यादा बढ़े हैं। इनमें सबसे ज्यादा गिरावट PVR में देखने को मिली है।
10:25 AM
इंडसइंड बैंक के आज नतीजे आने वाले हैं। नतीजे आने से पहले इंडसइंड बैंक के शेयरों में बिकवाली हो रही है। इसके शेयर 3 फीसदी गिरकर 136.95 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं।
10:10 AM
मार्च 2019 तिमाही के नतीजे आने के बाद टेक महिंद्रा के शेयरों में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है। टेक महिंद्रा के शेयर एक समय 3.7 फीसदी गिरकर 744.20 रुपए पर गए थे। हालांकि बाद में वह संभल गए।
09:50 AM
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX निफ्टी करीब 0.25 फीसदी ऊपर है। Huawei पर नरमी से US में टेक शेयर भागे हैं जिसके चलते कल के कारोबार में नैस्डैक 1 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। उधर ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड डील में चीन के साथ 50-50 नहीं हो सकता। वहीं, फेड की पॉलिसी बैठक के मिनट्स आज जारी होंगे।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,273.77 के स्तर पर नजर रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 14,611.56 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, तेल और गैस शेयरों में आज खरीदारी नजर रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज दबाव नजर रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.57 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.80 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.42 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
हालांकि आज के कारोबार में आईटी, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिल रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.13 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
आज सरकारी बैंकों में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। हालांकि प्राइवेट बैंक में हल्की खरीदारी है जिसके चलते निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.12 फीसदी की बढ़त दिखा है। वहीं बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 30,360 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक यानि 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 39000 के पार टिका हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 15.00 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 11725 के करीब कारोबार कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/share-market-live-updates-sensex-nifty-company-result-general-election-impact-bull_205875.html

No comments