Share Market Tips | Free Stock Tips | Daily Stock Tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/asian-markets/asian-markets-down-sgx-nifty-down-025_204821.html
![]() |
| Share Market Tips |
ग्लोबल संकेतों की बात
करें तो शुक्रवार
को यूएस मार्केट
रिकवरी के साथ
बंद हुए थे।
ट्रेड डील पर
अनिश्चितता से एशियाई
बाजारों में शुरुआती
दबाव देखने को
मिल रहा है।
एसजीएक्स निफ्टी भी 0.25 फीसदी
नीचे कारोबार कर
रहा है।
जापान का बाजार
निक्केई 107.21 अंक यानी
0.50 फीसदी टूटकर 21237.71 के स्तर
पर नजर आ
रहा है। वहीं,
एसजीएक्स निफ्टी 31.50 अंक यानि
0.28 फीसदी की गिरावट
के साथ 11252.00 के
स्तर पर कारोबार
कर रहा है।
आज स्ट्रेट्स टाइम्स
में 1.15 फीसदी की कमजोरी
देखने को मिल
रही है। वहीं
हैंगसेंग आज बंद
है।
कोरियाई बाजार कोस्पी 0.78 फीसदी
की कमजोरी के
साथ 2091.54 के स्तर
पर दिख रहा
है। वहीं, ताइवान
का बाजार 113.42 अंक
यानि 1.06 फीसदी की कमजोरी
के साथ 10,599.57 के
स्तर पर कारोबार
कर रहा है
जबकि शांघाई कंपोजिट
22.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की
कमजोरी के साथ
2916.41 के स्तर पर
दिख रहा है।

No comments