Share Market: एशियाई बाजारों में दबाव, एसजीएक्स निफ्टी 0.25% नीचे

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Daily Stock Tips
online share market, stock suggestions, stock option tips, share buying tips, intraday call for today, option tips, daily stock tips, free stock tips, stock advice, share market tips
Share Market Tips

ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार को यूएस मार्केट रिकवरी के साथ बंद हुए थे। ट्रेड डील पर अनिश्चितता से एशियाई बाजारों में शुरुआती दबाव देखने को मिल रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी 0.25 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।
जापान का बाजार निक्केई 107.21 अंक यानी 0.50 फीसदी टूटकर 21237.71 के स्तर पर नजर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 31.50 अंक यानि 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 11252.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.15 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग आज बंद है।
कोरियाई बाजार कोस्पी 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 2091.54 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 113.42 अंक यानि 1.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,599.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 22.85 अंक यानी 0.78 फीसदी की कमजोरी के साथ 2916.41 के स्तर पर दिख रहा है।

source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/asian-markets/asian-markets-down-sgx-nifty-down-025_204821.html

No comments