Share Market Tips | Free Stock Tips
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/market-closed-on-record-high_206343.html
![]() |
Share Market Tips |
बाजार ने अब
तेजी का रुख
कर लिया है।
आज अच्छी बढ़त
के साथ सेंसेक्स,
निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई
पर बंद हुए
हैं। सेंसेक्स में
300 अकों से ज्यादा
की बढ़त देखने
को मिली है।
वहीं निफ्टी 11925 पर
टिका है। आज
मिडकैप शेयरों में भी
जोरदार उछाल देखने
को मिला। आज
बैंक निफ्टी भी
पहली बार 31500 के
पार बंद हुआ
है। निफ्टी की
बढ़त में एचडीएफसी,
एचडीएफसी बैंक और
एलएंडटी का सबसे
ज्यादा योगदान। आज की
तेजी में मिडकैप
शेयरों का जोरदार
योगदान रहा। मिडकैप
इंडेक्स आज 5 हफ्ते
की ऊंचाई पर
बंद हुआ है।
निफ्टी आज 81 प्वाइंट चढ़कर
11,925 पर बंद हुआ।
वहीं, सेंसेक्स 257 प्वाइंट
चढ़कर 39,692 पर बंद
हुआ। मिडकैप इंडेक्स
आज 296 प्वाइंट चढ़कर 17996 पर
बंद हुआ जबकि
बैंक निफ्टी 435 प्वाइंट
चढ़कर 31,648 पर बंद हुआ। आज
के कारोबार में
आईटी और फार्मा
को छोड़ सभी
सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
देखने को मिली।
मेटल, पावर और
रियल्टी शेयरों में जोरदार
तेजी आई। निफ्टी
के 50 में से
30 शेयरों में खरीदारी
देखने को मिली।
वहीं, सेंसेक्स के
सेंसेक्स के 30 में से
18 शेयरों में खरीदारी
देखने को मिली
जबकि बैंक निफ्टी
के 12 में से
11 शेयरों में तेजी
देखने को मिली।
पिछले हफ्ते 13 फीसदी भागने
के बाद आज
भी पीएसयू बैंक
इंडेक्स रफ्तार में रहा।
आज के कारोबार
में सेंट्रल बैंक,
ओबीसी और बैंक
ऑफ बड़ौदा में
सबसे ज्यादा तेजी
देखने को मिली।
बीओबी एक हफ्ते
में करीब 14 फीसदी
उछला है।
मोदी सरकार से बूस्टर
डोज मिलने की
उम्मीद में रियल्टी
शेयर भी दौड़े।
रियल्टी इंडेक्स जून 2018 के
बाद सबसे ऊपरी
स्तर पर पहुंच
गया। शोभा और
डीएलएफ 1 हफ्ते में 12 से
13 फीसदी भाग गए
हैं।
अच्छे नतीजों और ब्रोकरेज
के थम्स अप
के बाद आईजीएल
आज बाजार का
बादशाह बना। 6 फीसदी उछाल
के साथ ये
शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई
पर पहुंच गया
लेकिन खराब नतीजों
के बाद पेज
इंडस्ट्रीज 1 साल से
निचले स्तर पर
आ गया।
बलरामपुर चीनी के
अच्छे नतीजों के
बाद शुगर शेयरों
की मिठास बढ़
गई। बलरामपुर चीनी
आज 52 हफ्तों की
ऊंचाई पर पहुंचा।
वहीं, अवध शुगर,
बजाज हिंदुस्तान भी
11 फीसदी तक उछले।
No comments