Share Market: एशियाई बाजारों की चाल देखकर घबराया सेंसेक्स, 362 अंकों की बड़ी गिरावट

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips
free intraday tips, free stock tips, free share market tips, free share tips intraday, free equity tips
Share Market Tips

एशियाई बाजारों में छाई मंदी का असर स्थानीय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही दिखा। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन देश के प्रमुख बाजारों खुलने के साथ ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 380 अंकों की गिरावट के साथ 38,582 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 111 अंकों की गिरावट के साथ 11,600 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,600 अंकों पर और निफ्टी 112 अंकों की गिरावट के साथ 11.599 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। 


Source: https://money.bhaskar.com/news/MON-MARK-STMF-share-market-sensex-open-with-380-points-fall-nifty-fall-by-111-points-on-6-may-2019-1557115138.html

1 comment: