Share Market: मुनाफावसूली हुई हावी, सेंसेक्स 380 अंक से ज्यादा टूटकर बंद

Share:
live stock market tips, intraday free stock tips, free intraday tips for tomorrow, stock tips for tomorrow, stock advice for today
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips:
कल 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाली जोरदार तेजी के बाद बाजार में आज मुनाफावसूली हावी रही। ऊपरी स्तरों से निफ्टी और बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। शेयर स्पेशिफिक नजरिए से देखें तो एचडीएफसी बैंक ने आज नया रिकॉर्ड बनाया। इसका मार्केट 6 लाख 20 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और ये अकेले ही 22 सरकारी बैंकों के बराबर मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई। पूरे एचडीएफसी ग्रुप की बात करें तो एचडीएफसी ग्रुप 11.5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ टाटा ग्रुप से आगे निकल गया।
कल की जोरदार तेजी के बाद आज मेटल शेयरों की पिटाई देखने को मिली। फ्यूचर्स के सभी 9 मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। टाटा स्टील, हिंडाल्को और नेल्को 2 से 5 फीसदी तक टूटे।
टाटा मोटर्स के गाइडेंस घटने से ऑटो शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर से फिसल गया। इनमें टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा करीब 6 फीसदी टूटा है। आज के कारोबार में कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी टूटकर 14695 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.61 फीसदी टूटकर 14292 के स्तर पर बंद हुआ है। क्रूड में आए उछाल के चलते तेल- गैस शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में कामकाज करते नजर आए। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.26 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.47 फीसदी टूटकर 30305 के करीब बंद हुआ है।
आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 2.52 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.26 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.55 फीसदी और रियल्टी 0.4 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.87 अंक यानि 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 38970 के नीचे बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 120 अंक यानि 1.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,709.10 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-plunges-by-more-than-380-points_205815.html

No comments