Share Market: लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 488 अंक नीचे बंद

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips | Online Stock Tips
Share Market Tips, Stock Market Tips, Free Stock Tips, Online Stock Tips
Share Market Tips

चौतरफा बिकवाली के बीच आज लगातार छठे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स आज 480 अंक से ज्यादा फिसला है। वहीं, निफ्टी 6 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 1 हफ्ते में आईसीआईसीआई बैंक 5 तो टाटा मोटर्स 12 फीसदी से ज्यादा गिरा है।
मदरसन सुमी की आज जोरदार पिटाई हुई है। ये शेयर 1 साल के निचले स्तर के करीब पहुंच चुका है। पिछले 1 महीने में ये शेयर 14 फीसदी टूटा है। विदेशी ग्राहकों के खराब प्रदर्शन के चलते इस शेयर में बिकवाली आई है। घरेलू ऑटो कंपनियों के धीमेपन का असर भी इस शेयर पर देखने को मिला है।
उधर कल की जोरदार गिरावट के बाद आज सीजी पावर में जोरदार तेजी दिख रही है। आज सुबह इस शेयर में 15 प्रतिशत का सर्किट भी लगा है। इस शेयर में तेजी की वजह भारती एसबीएम फंड द्वारा शेयरों की खरीदी है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों की भी भारी पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर 14,383.19 के स्तर पर बांद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी कमजोरी के साथ 14,129.34 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी आज दबाव रहा। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स आज 1.36 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
बैंकिग शेयर आज दिनभर दबाव में रहे। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.4 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 1 फीसदी टूटकर 28,994.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.34 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.55 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.70 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 4.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.6 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 487.50 अंक यानि 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 37789.13 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.45 अंक यानि 1.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11359.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments