Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
Free Stock Tips |
बाजार में तेजी
की दौड़ आज
लगातार दूसरे दिन भी
जारी रही। चुनावी
महासंग्राम के एक्जिट
पोल आने से
पहले आज आखिरी
कारोबारी दिन था
लिहाजा आज बाजार
में भरपूर एक्शन
रहा। सेंसेक्स आज
करीब 540 अंक चढ़ा
है। वहीं, निफ्टी
में भी 150 अंकों
की मजबूती आई
और ये फिर
11400 के पार बंद
हुआ। आज की
तेजी में बैंक
शेयरों ने दम
भरा है। बैंक
निफ्टी में करीब
650 अंकों की पारी
खेली है।
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस आज नए शिखर पर पहुंचा। 5 साल में इस शेयर का मार्केट कैप करीब 20 फीसदी बढ़ा है। बजाज फाइनेंस की पैरेंट कंपनी की बजाज फिनसर्व ने भी आज नई ऊंचाई हासिल की। रिलायंस कैपिटल और निपॉन लाइफ के बीच हुई डील ने आज इन दोनों शेयरों में भी पंख लगा दिए।
इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस आज नए शिखर पर पहुंचा। 5 साल में इस शेयर का मार्केट कैप करीब 20 फीसदी बढ़ा है। बजाज फाइनेंस की पैरेंट कंपनी की बजाज फिनसर्व ने भी आज नई ऊंचाई हासिल की। रिलायंस कैपिटल और निपॉन लाइफ के बीच हुई डील ने आज इन दोनों शेयरों में भी पंख लगा दिए।
एफएमसीजी शेयरों में भी
जोरदार एक्शन देखने को
मिला। टाटा ग्लोबल
और एचयूएल ने
इस तेजी की
अगुवाई की। हालांकि
फार्मा शेयरों में 29 अप्रैल
से हो रही
बिकवाली आज भी
जारी रही। निफ्टी
का फार्मा इंडेक्स
3 हफ्ते में 11 फीसदी से
ज्यादा टूट गया
है। पिछले 5 दिनों
में अरोविंदो फार्मा,
कैडिला हेल्थ और स्ट्राइड्स
फार्मा 11-15 फीसदी तक टूट
गए है।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही स्मॉल और
मिडकैप शेयरों में भी
जोरदार खरीदारी देखने को
मिली है। बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स
1.08 फीसदी ऊछलकर 14310 के करीब
बंद हुआ है।
वहीं स्मॉल कैप
इंडेक्स 0.51 फीसदी की बढ़त
के साथ 13890 के
करीब बंद हुआ
है। तेल-गैस
शेयरों में भी
आज बढ़त देखने
को मिला। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 0.57 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुआ
है।
बैंकिंग शेयर आज
लाइम लाईट में
रहें। निफ्टी का
पीएसयू बैंक इंडेक्स
1.3 फीसदी और प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 2.08 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुए
है। बैंक शेयरों
में जोरदार खरीदारी
के दम पर
बैंक निफ्टी 2.06 फीसदी
उछलकर 39500 के करीब
पहुंच गया है।
आईटी, मेटल और
फार्मा सेक्टर को छोड़कर
निफ्टी के सभी
सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान
में बंद हुए
है। निफ्टी का
ऑटो इंडेक्स 2.46 फीसदी,
एफएमसीजी इंडेक्स 2.51 फीसदी और रियल्टी
इंडेक्स 0.48 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुए है।
हालांकि आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.13 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
हालांकि आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.13 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 537.29 अंक यानि
1.44 फीसदी की बढ़त
के साथ 37930.77 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 150.05 अंक यानि
1.33 फीसदी की मजबूती
के साथ 11407.15 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/before-exit-poll-market-gained-new-high_205503.html
Really great post to learn market.
ReplyDeleteCapitalStars