Share Market: 78 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,580.28 पर खुला सेंसेक्स

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips
Share market tips in hindi
Share Market Tips
पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह से पहले  देश का शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज  के मुताबिक,  प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 78 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 39,580.28 पर जबकि निफ्टी 4 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,865.30 पर खुला।
ये हैं टॉप गेनर्स
बीएसई में एसजीवीएन 2 फीसदी,राजेश एक्सपोर्ट लिमिटेड 43.35 फीसदी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 5 फीसदी, अडानीपावर 1.65 फीसदी, अशोका 5 फीसदी, फीनिक्स मिल्स लिमिटेड 16.80 फीसदी, रेप्को होम फाइनेंस 11.10 फीसदी। वहीं एनएसई में इंफ्राटेल 2.51 फीसदी, सनफार्मा 2.25 फीसदी, गेल 2.22 फीसदी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.95 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.28 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहे।
ये हैं टॉप लूजर्स
बीएसई में मनपसंद बिवरेजिस 6.30 फीसदी,नव भारत वेंचर्स  6.70 फीसदी, गुजरात नर्मदा घाटी उर्वरक और रसायन 19.35 फीसदी, लक्ष्मी मशीन वर्क 137.15 फीसदी, आईनॉक्स विंड 1.40 फीसदी। वहीं एनएसई में जेएसडब्ल्यू  ग्रुप 4.44 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 3.29 फीसदी, टाटास्टील 2.86 फीसदी, सिपला 2.80 फीसदी, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज  2.61 फीसदी के साथ टॉप लूजर्स रहे।

No comments