Share Market: 8 साल में पहली बार, बाजार लगातार 9वें दिन गिरकर बंद

Share:
Free stock tips, share market tips,stock tips for today, stocks tips, live stock market tips, intraday free stock tips, free intraday tips for tomorrow, stock tips for tomorrow
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips
बाजार में आज लगातार 9वें दिन गिरावट देखने को मिली। 8 साल में पहली बार बाजार लागातार 9वें दिन गिरा है। आखिरी घंटे में बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली। इंट्राडे में सेंसेक्स आज 37000 के नीचे तक फिसल गया। वहीं निफ्टी ने 11,150 तक का निचला स्तर छूआ। आज के कारोबार में टाटा स्टील, यस बैंक, आयशर मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और सन फार्मा सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहें। वहीं भारती इंफ्राटेल और टाइटन में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों की जोरदार पिटाई हुई है। इसके अलावा तेल-गैस, मेटल और पावर इंडेक्स में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों की जोरदार पिटाई हुई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.80 फीसदी टूटकर 14125 के नीचे बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 2.15 फीसदी टूटकर 13800 के करीब बंद हुआ है। तेल और गैस शेयरों में भी आज जोरदार बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
पीएसयू बैंक शेयरों की आज जोरदार पिटाई हुई। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.48 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। बैंक शेयरों पर बिकवाली के भारी दबाव के चलते बैंक निफ्टी 1.31 फीसदी टूटकर 28650 के करीब बंद हुआ है। पीएसयू बैंकों में आज 7 माह की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली है। आज बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरोल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है जबकि निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.02 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 4.4 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 372.17 अंक यानि 0.99 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,090.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 130.70 अंक यानि 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,148.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

No comments