![]() |
Share Market Tips |
एक्जिट पोल में
एनडीए को बहुमत
मिलने से बाजार
में आज जश्न
का माहौल रहा
जिसके चलते बाजार
आज रिकॉर्ड ऊंचाई
पर बंद होने
में कामयाब रहा।
निफ्टी ने 3 साल
की सबसे लंबी
छलांग लगाई और
निफ्टी 421 अंक चढ़कर
पहली बार 11,800 के
पार बंद हुआ।
वहीं सेंसेक्स 1422 अंक
चढ़कर पहली बार
39,300 के पार बंद
हुआ है। भारतीय
बाजार ने एक
हफ्ते में दुनिया
में सबसे अच्छा
प्रदर्शन किया है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में
से 29 शेयरों में
तेजी देखने को
मिली जबकि निफ्टी
के 50 शेयरों में
से 45 शेयरों में
तेजी देखी गई।
वहीं बैंक निफ्टी
के सभी 12 शेयरों
में खरीदारी देखने
को मिली। मिडकैप
687 अंक चढ़कर 17,562 पर बंद
होने में कामयाब
रहें।
बाजार में पीएम मोदी के करीब समझे जाने वाले एडीएजी ग्रुप के शेयरों ने भी तेजी देखने को मिली। वायदा में अदानी पावर में 13 फीसदी और अदानी एंटरप्राइसेस में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिला।
बाजार में पीएम मोदी के करीब समझे जाने वाले एडीएजी ग्रुप के शेयरों ने भी तेजी देखने को मिली। वायदा में अदानी पावर में 13 फीसदी और अदानी एंटरप्राइसेस में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही स्मॉल और
मिडकैप शेयरों में भी
जोरदार खरीदारी देखने को
मिली है। बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स
3.57 फीसदी ऊछलकर 14,819.44 के करीब
बंद हुआ है।
वहीं स्मॉल कैप
इंडेक्स 3.55 फीसदी की बढ़त
के साथ 14,380.51 के
करीब बंद हुआ
है। तेल-गैस
शेयरों में भी
आज बढ़त देखने
को मिला। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 4.35 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुआ
है।
सरकारी बैंकों में जोरदार
एक्शन देखऩे को
मिला। सरकारी बैंकों
में एसबीआई, पीएनबी,
केनरा बैंक, बैंक
ऑफ इंडिया ने
बैंक निफ्टी को
सहारा देना का
काम किया है।
निफ्टी का पीएसयू
बैंक इंडेक्स 7.88 फीसदी
की उछाल के
साथ आज का
सबसे शानदार सूचकांक
रहा है। वहीं
प्राइवेट बैंक इंडेक्स
4.21 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुए है। बैंक
शेयरों में जोरदार
खरीदारी के दम
पर बैंक निफ्टी
4.45 फीसदी उछलकर 30,759.70 के करीब
पहुंच गया है।
आज के कारोबार
में सभी सेक्टर
इंडेक्स में खरीदारी
देखने को मिली
है। ऑटो, फाइनेशिंयल
सर्विसेस, रियल्टी आईटी, एफएमसीजी,
मेटल और फार्मा
शेयरों में तेजी
देखने को मिली।
निफ्टी का ऑटो
इंडेक्स 4.16 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस
इंडेक्स 4.60 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स
5.72 फीसदी, आईटी इंडेक्स
0.79 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.95 फीसदी,
मेटल इंडेक्स 3.27 फीसदी
और फार्मा इंडेक्स
0.67 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुए है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 1421.90 अंक यानि
3.75 फीसदी की बढ़त
के साथ 39,352.67 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 421.10 अंक यानि
3.69 फीसदी की मजबूती
के साथ 11,828.25 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/exit-polls-had-fired-market-sensex-up-39300_205663.html
Awesome blog to get stock market updates.
ReplyDeleteCapitalStars