Share Market Tips: एक्जिट पोल ने भरा जोश, सेंसेक्स के 39300 के पार बंद

Share:
Free stock tips, stock trading tips, daily stock tips, live stock market tips, intraday free stock tips, free intraday tips for tomorrow, stock tips for tomorrow, stock advice for today
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips
एक्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने से बाजार में आज जश्न का माहौल रहा जिसके चलते बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी ने 3 साल की सबसे लंबी छलांग लगाई और निफ्टी 421 अंक चढ़कर पहली बार 11,800 के पार बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 1422 अंक चढ़कर पहली बार 39,300 के पार बंद हुआ है। भारतीय बाजार ने एक हफ्ते में दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयरों में तेजी देखी गई। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। मिडकैप 687 अंक चढ़कर 17,562 पर बंद होने में कामयाब रहें।
 बाजार में पीएम मोदी के करीब समझे जाने वाले एडीएजी ग्रुप के शेयरों ने भी तेजी देखने को मिली। वायदा में अदानी पावर में 13 फीसदी और अदानी एंटरप्राइसेस में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉल और मिडकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.57 फीसदी ऊछलकर 14,819.44 के करीब बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 3.55 फीसदी की बढ़त के साथ 14,380.51 के करीब बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी आज बढ़त देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 4.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
सरकारी बैंकों में जोरदार एक्शन देखऩे को मिला। सरकारी बैंकों में एसबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक निफ्टी को सहारा देना का काम किया है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 7.88 फीसदी की उछाल के साथ आज का सबसे शानदार सूचकांक रहा है। वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 4.21 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 4.45 फीसदी उछलकर 30,759.70 के करीब पहुंच गया है।
आज के कारोबार में सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, रियल्टी आईटी, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 4.16 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 4.60 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 5.72 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.79 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.95 फीसदी, मेटल इंडेक्स 3.27 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1421.90 अंक यानि 3.75 फीसदी की बढ़त के साथ 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 421.10 अंक यानि 3.69 फीसदी की मजबूती के साथ 11,828.25 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/exit-polls-had-fired-market-sensex-up-39300_205663.html

1 comment: