Market live: सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी, DHFL के शेयर 9% टूटे

Share:

Share Market Tips | Free Stock Tips
Share Market Tips, Stock Market Tips, Free Stock Tips, Free Stock Advisory
Share Market Tips
10.15 AM
DHFL के शेयर 9 फीसदी गिरकर 68.60 रुपए पर गए हैं। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसने 375 करोड़ रुपए की वैल्यू वाले कमर्शियल पेपर की मेच्योरिटी पर 150 करोड़ रुपए यानी 25 फीसदी पेमेंट कर दिया है। बाकी के 225 करोड़ रुपए कंपनी एकबार में चुकाएगी। कंपनी ने कहा है कि अगले एक दो दिनों में उसके पास सरप्लस कैश होगा।

9.43 AM
आज ग्लोबल संकेत कमजोर नजर रहे हैं। एशियाई बाजारों की दबाव के साथ कारोबार होता दिख रहा है। रेट कट पर अनिश्चितता बढ़ने से कल के कारोबार में  अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे। उधर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ भारत पहुंच गए हैं। आज इनकी मुलाकात PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से होगी जिसमें डाटा लोकलाइजेशन, -कॉमर्स और ईरान से कच्चे तेल की खरीद पर बात हो सकती है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज हल्की बढ़त देखऩे को मिल रही है। छोटे और मझोले शेयरों से भी बाजार को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त दिखा रहे है। हालांकि मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के चलते तेल- गैस शेयरों में दबाव देखऩे को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार करता नजर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 30940 के आसपास नजर रहा है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.24 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31 फीसदी की बढ़त देखऩे को मिल रही है।

आज के कारोबार में निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स 0.06 फीसदी की कमजोरी नजर रही है। बाजार को ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.50 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.36 फीसदी और मेटल इंडेकत्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 128 अंक यानि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 39565 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 11,830 के आसपास कारोबार कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/market-in-high-nifty-around-11830_209207.html

No comments