Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
Share Market Tips |
बाजार में 3 दिनों की
तेजी पर आ
ब्रेक लग गया
है। सेंसेक्स और
निफ्टी दोनों ही करीब
0.5 फीसदी की गिरावट
के साथ बंद
हुए है। निफ्टी
करीब 60 अंक और
बैंक निफ्टी 300 अंक
लुढ़कर बंद हुआ
है। आईसीआईसीआई बैंक,
कोटक महिंद्रा बैंक
और एचडीएफसी बैंक
ने आज बाजार
पर सबसे ज्यादा
दबाव बनाने का
काम किया है।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में
भी लगातार बिकवाली
हावी रही। 1 हफ्ते
में ये शेयर
24 फीसदी से ज्यादा
टूट गया है
और इसका भाव
3.5 महीने के निचले
स्तर पर पहुंच
गया है।
हालांकि आज के
कारोबार में मेटल
शेयरों में जोरदार
चमक देखने को
मिली। एंटी डंपिंग
ड्यूटी बढ़ने की उम्मीद
में टाटा स्टील,
सेल और जेएसपीएल
में 1.5 से 2 फीसदी
तक का ऊछाल
देखने को मिला।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही मिड और
स्मॉल कैप शेयरों
की भी जोरदार
पिटाई देखने को
मिली। बीएसई का
मिडकैप इंडेक्स आज 0.8 फीसदी
टूटकर 14925 के करीब
बंद हुआ है।
वहीं बीएसई का
स्मॉल कैप इंडेक्स
आज 0.5 फीसदी टूटकर 14550 के
नीचे बंद हुआ
है। तेल- गैस
शेयरों की भी
पिटाई देखने को
मिली। बीएसई का
ऑयल एंड गैस
इंडेक्स 0.20 फीसदी टूटकर बंद
हुआ है।
बैंकिंग शेयरों ने आज
बाजार पर भारी
दबाव बनाने का
काम किया है।
निफ्टी का प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 1.02 फीसदी
और पीएसयू बैंक
इंडेक्स 0.41 फीसदी टूटकर बंद
हुआ है जिसके
चलते बैंक निफ्टी
करीब 1 फीसदी टूटकर 30965 के
आसपास बंद हुआ
है।
आज के कारोबार
में ऑटो, फार्मा,
फाइनेशिंयल सर्विसेस, रियल्टी और
आईटी शेयरों में
सबसे ज्यादा गिरावट
देखने को मिली।
निफ्टी का ऑटो
इंडेक्स 1.13 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस
इंडेक्स 0.94 फीसदी, फार्मा इंडेक्स
0.78 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 2.05 फीसदी
और आईटी इंडेक्स
0.13 फीसदी टूटकर बंद हुआ
है।
हालांकि आज के
कारोबार में एफएमसीजी
और मेटल शेयरों
ने बाजार को
कुछ सहारा दिया।
निफ्टी का एफएमसीजी
इंडेक्स 0.22 फीसदी और मेटल
इंडेक्स 0.39 फीसदी बढ़कर बंद
हुआ है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 193.65 अंक यानी
0.48 फीसदी की कमजोरी
के साथ 39756.81 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी करीब 60 अंक यानी
0.50 फीसदी की गिरावट
के साथ 11,906.20 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/quickly-by-wind-market-nifty-closed-fell-05_207825.html
No comments