Share Market: क्रूड ने बिगाड़ा बाजार का मूड़, निफ्टी 11800 के नीचे बंद

Share:
Share market tips, free stock tips, stock market tips, free stock advisory, free intraday tips
Share Market Tips in Hindi
Share Market Tips | Free Stock Tips
लगातार तीसरे हफ्ते बाजार में गिरावट हावी रही। आज सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा  टूटा है तो वहीं निफ्टी 11800 के अहम स्तर के नीचे फिसला है। आज की गिरावट के पीछे वजह रही महंगा होता क्रूड जो अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से 4 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। बैंक निफ्टी और छोटे मझौले शेयरों में भी आज दबाव दिखा।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी टूटकर 14625 के नीचे बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से क्रूड में ऊछाल आया है जिसका असर तेल- गैस शेयरों पर देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.74 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर भी आज दबाव में रहें। बैंक निफ्टी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 30635 के आसपास बंद हुआ है। हालांकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

चौतरफा बिकवाली के माहौल में फार्मा, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.09 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.76 फीसदी, एफएमजीसी इंडेक्स 0.66 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 407.14 अंक यानी 1.03 फीसदी की कमजोर होकर 39,194.94 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 107.65 अंक यानी 0.91 फीसदी टूटकर 11724.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

1 comment:

  1. This is time to invest in the commodity market. To get best calls contact me. Free Commodity Tips.

    ReplyDelete