Share Market: बाजार में प्री- बजट रैली का दूसरा दिन, निफ्टी 11850 के करीब बंद

Share:
Share Market Tips, Stock Market Tips, Free Stock Advisory
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips
बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 135 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 11850 के करीब बंद हुआ है। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की चिंता कम होने से बाजार में तेजी देखने को मिली। मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। पावर और फार्मा शेयरों में जमकर खरीदारी हुई और बैंक शेयरों ने भी अपना जोश दिखाया।
आज की तेजी में मिड और स्मॉल कैप शेयरों की भी अच्छी भूमिका रही। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 14790 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुई है। अमेरिका-ईरान के बीच तनाव का असर तेल- गैस शेयरों पर देखने को मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है।
आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.07 फीसदी, फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.84 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.73 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.75 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी, इंफ्रा इंडेक्स 1.3 फीसदी और एनर्जी इंडेक्स 6.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
हालांकि आज के कारोबार में आईटी और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.70 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा ऊछल कर 31160 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.9 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 157.14 अंक यानि 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 39592.08 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 51.10 अंक यानि 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 11847.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/second-day-of-pre-budget-rally-in-market-nifty-closed-near-11850_209299.html

No comments