Share Market: बाजार में बिकवाली हावी, निफ्टी 11870 के आसपास

Share:

Share Market Tips | Free Stock Tips
Share market tips, stock market tips, best intraday stocks, daily stock tips,  intraday trading tips today, stock buying tips, share investment tips, free share tips intraday
Share Market Tips
09:38 am

भारतीय बाजारों के लिए विदेशी संकेतों पर नजर डालें तो एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव दिख रहा है। उधर अमेरिकी बाजार में दो दिनों की गिरावट थमी है और कल के कारोबार में डाओ 100 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं, ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हमले के बाद कच्चे तेल में उछाल देखने को मिला है और ब्रेंट का भाव 61 डॉलर के पार चला गया है। धमाके लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन ईरान ने आरोपों को  खारिज किया है।

इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में आज भी सुस्ती देखने को मिल रही है। दिग्गजों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 14861.03 के स्तर पर नजर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,475.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड में आई तेजी के चलते तेल और गैस शेयर दबाव में गए हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिग शेयरों पर दबाव बना हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.20 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली के चलते बैंक निफ्टी 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,915 के आसपास नजर रहा है।

बाजार में आज मेटल शेयरों को छोड़कर चौतरफा बिकवाली का दबाव दिख रहा है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.24 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.11 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.20 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.74 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.72 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी का मेटल इंडेक्स हरे निशान में दिख रहा है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 118 अंक यानि 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 39,625 के स्तर के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 45 अंक यानि 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 11,870 के आसपास कारोबार कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/market-open-with-weakness-nifty-around-11870_208013.html

2 comments:

  1. Excellent tips. Really useful stuff .Never had an idea about this, will look for more of such informative posts from your side... Good job...Keep it up Share Market Online Trading In India
    Online Shares Trading Platforms In India

    ReplyDelete
  2. Nice information on your website and it really helped me. Now, I will regularly read your blogs. Thumbs up.

    Call Put Options


    ReplyDelete