Share Market: निचले स्तर से सुधरा बाजार, सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर बंद

Share:
Share Market Tips | Free Stock Tips
Share Market Tips, Free Stock Tips, Stock Market Tips, Free Stock Advisory, online stock tips
Share Market Tips

हफ्ते के शुरुआत में आज बाजार में निचले स्तर से रिकवरी देखऩे को मिली। सेंसेक्स में आज करीब 150 अंक की बढ़त देखने को मिली और फिर भी ये 39800 के नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 11900 के पार बंद होने में कामयाब रहा। आज आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सहारा मिला। बैंक निफ्टी में भी अच्छी रिकवरी देखने को मिली।
आज के कारोबार में इंफोसिस, टीसीएस और आईटीसी ने बाजार को जोरदार सपोर्ट दिया जबकि एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। कच्चे तेल में आए उछाल से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां बेहाल दिखी। एचपी, बीपी और आईओसी 2.5 से 3.5 फीसदी तक टूटे। ओपेक और रुस से सप्लाई घटने की आशंका के चलते कच्चे तेल में ऊछाल देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
कोटक महिंद्रा बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने की खबरों के बीच इस शेयर में आज जोरदार दबाव देखने को मिला। वहीं कमजोर नतीजों और ऑडिटर्स के कमेंट के बाद रिलायंस पावर में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और ये शेयर 7 फीसदी तक टूट गया। रिलायंस इंफ्रा, कैपिटल और होम फाइनेस के शेयर भी 9 से 14 फीसदी तक टूटे।
हालांकि आईटी शेयरों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 1 हफ्ते की ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे शेयर 1.5 से 2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 14923 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटकर 14585 के नीचे बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिला जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी टूटकर 31035 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स आज 1.53 फीसदी टूटकर और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.30 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.30 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.57 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.82 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 168.62 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 39784.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.05 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11922.70 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/sensex-close-150-points-up-nifty-close-above-11920_207525.html

1 comment: