Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
Share Market Tips |
अच्छे ग्लोबल संकेतों के
चलते बाजार आज
शानदार तेजी देखने
को मिली। निफ्टी
में लगातार तीसरे
दिन तेजी बरकरार
रही है। एचडीएफसी
बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,
रिलायंस और टीसीएस
जैसे शेयरों से
बाजार को सहारा
मिला। आज के
कारोबार में सेंसेक्स
करीब 166 अंकों की बढ़त
के साथ बंद
होने में कामयाब
रहा। वहीं निफ्टी
में भी 43 अंकों
की बढ़त के
साथ 11966 के स्तर
पर बंद होने
में कामयाब रहा
है।
आज के कारोबार
में सेंसेक्स के
30 में से 24 शेयरों में
खरीदारी देखऩे को मिली।
वहीं निफ्टी के
50 में से 32 शेयरों में
खरीदारी देखऩे को मिली।
पंजाब नेशनल बैंक के
साथ बैंक ऑफ
महाराष्ट्र और इलाहाबाद
बैंक के मर्ज
की खबरों से
पीएसयू बैंकिंग शेयरों में
जोरदार ऊछाल देखने
को मिला। निफ्टी
का पीएसयू बैंक
इंडेक्स 1.69 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुआ है जबकि
प्राइवेट बैंक इंडेक्स
0.79 फीसदी की बढ़त
के साथ हुआ
है। बैंक निफ्टी
के 12 में से
11 शेयरों में तेजी
देखने को मिली
जिसके चलते बैंक
निफ्टी आज 0.75 फीसदी की
बढ़त के साथ
31,265 के स्तर पर
बंद हुआ है।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही मिड और
स्मॉल कैप शेयरों
में भी तेजी
देखने को मिली
है। बीएसई का
मिड कैप इंडेक्स
0.79 फीसदी की बढ़कर
15,040.87 के स्तर पर
बंद हुआ है
जबकि स्मॉल कैप
इंडेक्स 0.24 फीसदी चढ़कर 14,618.97 के
स्तर पर बंद
हुआ है। तेल-गैस शेयरों
में सबसे ज्यादा
खरीदारी देखने को मिली
है। बीएसई का
ऑयल एंड गैस
इंडेक्स 0.91 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुआ है।
फार्मा और एफएमसीजी
शेयरों को छोड़कर
निफ्टी के सभी
सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान
में बंद हुए
है। निफ्टी का
फार्मा इंडेक्स 0.04 फीसदी और एफएमसीजी
इंडेक्स 0.16 फीसदी की गिरावट
के साथ बंद
हुए है जबकि
ऑटो, आईटी, मेटल,
मीडिया, रियल्टी शेयरों में
तेजी देखने को
मिली है। निफ्टी
का ऑटो इंडेक्स
0.29 फीसदी, मेटल इंडेक्स
1.32 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.31 फीसदी
और रियल्टी इंडेक्स
0.11 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुए है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 165.94 अंक यानी
0.42 फीसदी की बढ़त
के साथ 39,950.46 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 42.90 अंक यानी
0.36 फीसदी की बढ़त
के साथ 11,965.60 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
No comments