Share Market: आखिरी घंटे में अच्छी रिकवरी, सेंसेक्स 66 अंक चढ़कर बंद

Share:
Share Market Tips in Hindi, Free Stock Tips, stock market tips, free stock advisory
Share Market Tips in Hindi
Share Market Tips | Free Stock Tips

तेज गिरावट के बाद बाजार में आखिरी घंटे में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स में करीब 66 अंक तो निफ्टी में 15 अंक की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि आज के कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेस, यूपीएल, यस बैंक सहित फार्मा शेयरों ने दबाव बनाने का काम किया है।
आज के कारोबार में बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली हावी रही। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में लाल निशान में कामकाज करते नजर आए।
बीएसई पर 523 शेयर 52 हफ्ते के नीचे बंद हुए। YES BANK में लगातार 6 दिन भी गिरावट देखने को मिली जिसके चलते ये शेयर 5 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीते 10 दिनों में जेट एयरवेज के शेयर करीब 77 फीसदी टूटा है।
इधर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे करार खत्म होने से IRB INFRA के शेयर में 10 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली। शेयर 5 साल के निचले स्तर पर फिसल गया है। वहीं रेटिंग डाउनग्रेड के बाद JAIN IRRIGATION में भी जोरदार बिकवाली देखने को मिली और ये करीब 14 साल के लॉ पर पहुंचा गया। 
दिग्गज शेयरों के साथ आज के कारोबार में मिड और स्मॉल कैप शेयरों की हालत बिगड़ती नजर आई। मिडकैप शेयरों में लगातार छठे दिन भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 14,443 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स में भी 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 13,920 के नीचे बंद हुआ। ट्रेड वॉर पर अमेरिका के रुख से कच्चे तेल में हल्की तेजी देखने को मिली थी लेकिन कारोबार के अंत तक तेल-गैस शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.64 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.91 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि बैंक निफ्टी 11 अंक चढ़कर 30,362 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.60 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.24 फीसदी की गिरकर बंद हुए। वहीं रियल्टी, एफएमसीजी, मेटल, मीडिया और फाइनेशियल सर्विसेस शेयरों में तेजी का रुख बना रहा। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.10 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.40 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.36 फीसदी और फाइनेशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.34  फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 66.40 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,112.74 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 0.05 अंक यानी 0.00 फीसदी बढ़कर के साथ 11,691.45 के करीब बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/good-recovery-in-last-hour-sensex-climbs-66-points_208547.html

No comments