Share Market: सेंसेक्स में 85 अंकों का मामूली उछाल, 41 फीसदी टूटा जेट एयरवेज

Share:
Share Market Tips in Hindi
Share market tips in Hindi, Free Stock Tips, Free Stock Advisory, Stock Market Tips
Share Market Tips in Hindi

कई दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 85 अंकों की तेजी के साथ 39,046 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 11,691 अंकों पर जाकर बंद हुआ। 
जेट एयरवेज 40.78 फीसदी टूटा
कोई खरीदार नहीं मिलने के कारण कर्जदाता बैंकों के एनसीएलटी जाने की खबरों के बीच मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स को जेट एयरवेज को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। जेट एयरवेज के शेयर 40.78 फीसदी टूटकर 40.45 रुपए प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए। जेट एयरवेज का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है। 
ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में वरुएण बेवरेजेस लिमिटेड  4.74 फीसदी, एसआरएफ लिमिटेड 4.38 फीसदी, एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड 3.33 फीसदी, रेडिंग्टन इंडिया लिमिटेड 3.35 फीसदी, आशी इंडिया ग्लास लिमिटेड 3.44 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में भारती एयरटेल 0.55 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.41 फीसदी, आईटीसी 0.33 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.31 फीसदी, इंड्सइंड बैंक 0.24 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। 
ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में जेट एयरवेज 40.78 फीसदी, जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड 21.15 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 20.71 फीसदी, डीएचएफएल 14.97 फीसदी, रिलायंस पावर 13.61 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 0.87 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 0.42 फीसदी, सनफार्मा 0.39 फीसदी, ओएनजीसी 0.36 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। 

2 comments: