![]() |
Share Market Tips |
कल की बड़ी
गिरावट के बाद
आज भी बाजार
सुस्त मुड़ में
दिखाई दिया। हालांकि
सेंसेक्स आज 86 अंक की
बढ़त के साथ
बंद होने में
कामयाब रहा। वहीं
निफ्टी में भी
26 अंकों की बढ़त
देखऩे को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ
ही मिड और
स्मॉल कैप शेयरों
में भी कमजोरी
नजर आई। बीएसई
का मिडकैप इंडेक्स
0.17 फीसदी टूटकर 14906 के स्तर
पर बंद हुआ।
वहीं स्मॉल कैप
इंडेक्स 0.11 फीसदी टूटकर 14655 के
करीब बंद हुआ।
तेल-गैस शेयरों
में भी कमजोरी
हावी रही। बीएसई
का ऑयल एंड
गैस इंडेक्स 0.25 फीसदी
टूटकर बंद हुआ
है।
पीएसयू बैंकों में कारोबारी
के आखिरी घंटों
में कमजोरी लौटती
दिखी। वहीं प्राइवेट
बैंकों में अच्छी
खरीदारी आई जिसके
चलते बैंक निफ्टी
0.68 फीसदी की बढ़त
के साथ 31066 के
स्तर पर बंद
होने में कामयाब
रहा। निफ्टी का
पीएसयू बैंक इंडेक्स
0.18 फीसदी टूटकर बंद हुआ
है। वहीं प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 0.62 फीसदी
की बढ़त लेकर
बंद हुआ है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 86.18 अंक यानी
0.22 फीसदी की बढ़त
के साथ 39615.90 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 26.90 अंक यानी
0.23 फीसदी की बढ़त
के साथ 11870.65 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/slowdown-in-the-market-business-in-the-realm-of-the-last-session-of-the-week_207347.html
No comments