Market Live: सेंसेक्स-निफ्टी में उतारचढ़ाव, जून में सर्विस PMI घटा

Share:

Share Market Tips | Free Stock Tips
stock market tips in hindi, free share market tips, share market tips, today share market tips, share tips today
Stock Market Tips in Hindi
10:30 AM
निक्केई इंडिया सर्विस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स जून में गिरकर 49.6 पर गया। इससे पहले मई में यह 50.2 था। रिसर्च फर्म IHS मार्किट ने यह जानकारी दी। अगर PMI 50 से कम रहता है तो माना जाता है कि सुस्ती है। इससे ज्यादा इंडेक्स अच्छे माहौल का संकेत है।
निक्केई इंडिया कंपोजिट PMI आउटपुट इंडेक्स भी जून में गिरकर 50.8 पर गया। इससे पहले महीने में यह 51.7 पर था।     
09:55 AM
आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर रहे हैं। एशिया में कमजोरी है लेकिन SGX निफ्टी में हल्की बढ़त है। कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे, S&P 500 की दूसरे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली है। Dow और Nasdaq भी हरे निशान में बंद हुए हैं। उधर OPEC के उत्पादन कटौती के फैसले से भी क्रूड को सहारा नहीं मिला है। डिमांड घटने की आशंका से क्रूड 4 परसेंट से ज्यादा फिसला है। तेल उत्पादक देश मार्च 2020 तक प्रोडक्शन कट जारी रखेंगे। आज OMCs, केमिकल और पेंट्स शेयरों में तेजी दिख सकती है।
इन ग्लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत आज लाल निशान में हुई। फिलहाल अब ये हरे निशान में लौट आए हैं। मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी हो रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 14,969.05 के स्तर पर नजर रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी की मजबूती के साथ 14,324.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार में आज मेटल, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शेयर दबाव बना रहे हैं। जबकि प्राइवेट बैंक, रियल्टी, ऑटो और मीडिया शेयरों से बाजार को सहारा मिल रहा है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.52 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.60 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.27 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
प्राइवेट बैंक शेयरों में खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 31,338.30 के स्तर पर नजर रहा है। इसके अलावा निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.18 फीसदी, मीडिया इंडेक्स में 0.28 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 6 अंक यानि 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 39825 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 2 अंक यानि 0.01 फीसदी की मजबूती के साथ 11,910 के पार कारोबार कर रहा है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/market-live-updates-sensex-nifty-fluctuate-service-pmi-contracts_209889.html

1 comment:

  1. Your article really build a strong thoughts. Thanks for sharing useful information.

    Call Put Options

    ReplyDelete