Share Market: ट्रेड टेंशन कम होने से बाजार खुश, सेंसेक्स 290 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद

Share:
Share Market Tips, stock market tips, free stock advisory, free stock tips
Share Market Tips
Share Market Tips | Free Stock Tips
ट्रेड टेंशन कम होने से दुनिया भर के बाजारों में खुशी देखने को मिली है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार बढ़त देखऩे को मिली। प्री-बजट रैली में सीमेंस, ट्रेट और नेस्ले ने नई ऊंचाई हासिल की। बजट से पहले प्रॉपर्टी शेयरों ने भी जोरदार छलांग लगाई। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स अपने 13 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। टू- व्हीलर शेयरों में भी आज नई बहार देखने को मिली लेकिन फॉर व्हीलर की जून ब्रिकी में नरमी के चलते मारुति और अशोक लैलेंड जैसे शेयरों में दबाव देखऩे को मिला।
आज निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में बढ़त दखने को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखऩे को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.54 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि तेल- गैस शेयरों में आज क्रूड की बढ़ती कीमतों का दबाव देखऩे को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 1.7 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी आज 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 31372 पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.39 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.94 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं।
आज के कारोबार में आईटी और मेटल को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.2 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.41 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
हालांकि आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.12 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 291.86 अंक यानि 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 39686.50 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 76.75 अंक यानि 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 11865.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
source:- https://hindi.moneycontrol.com/news/market-news/trade-tension-de-escalated-sensex-climbs-more-than-290-points_209757.html

1 comment: