Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
Share Market Tips |
वीकली एक्सपायरी के दिन
आज बाजार में
खरीदारी लौटती दिखी। आज
निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा
की बढ़त लेकर
11250 के ऊपर टिका
है। वहीं सेंसेक्स
में करीब 280 अंकों
से ज्यादा की
मजबूती आई है।
बैंक शेयरों में
भी हुई खरीदारी
के बल पर
बैंक निफ्टी 300 अंक
से ज्यादा दौड़ा
है। टाटा केमिकल्स
ने आज जोरदार
रिटर्न दिए हैं।
वहीं, टाटा ग्लोबल
भी करीब 10 फीसदी
उछलकर 5 महीने की ऊंचाई
पर पहुंचा गया।
उधर प्रोमोटर्स के
झगड़े की खबरों
से इंडिगो में
बिकवाली देखने को मिली।
ये शेयर आज
6 फीसदी से ज्यादा
फिसला। फार्मा शेयरों की
पिटाई आज भी
जारी रही। निफ्टी
का फार्मा इंडेक्स
करीब 1.5 फीसदी नीचे बंद
हुआ है। वॉकहार्ट
आज 2012 के बाद
सबसे निचले स्तर
पर पहुंचा। हालांकि
कल की तेज
गिरावट के बाद
आज मेटल शेयरों
में बाउंस बैक
देखने को मिला।
फ्यूचर्स में सभी
9 मेटल शेयरों में तेजी
देखने को मिली।
आज के कारोबार
में सेंसेक्स के
30 शेयरों में से
22 शेयरों में खरीदारी
देखने को मिली।
वहीं निफ्टी के
50 शेयरों में से
37 शेयर हरे निशान
में बंद होने
में कामयाब रहें
जबकि बैंक निफ्टी
के 12 में से
8 शेयरों में खरीदारी
देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ-
साथ मिडकैप और
स्मॉल कैप शेयरों
में भी खरीदारी
देखने को मिली।
बीएसई का मिडकैप
इंडेक्स 0.27 फीसदी की बढ़त
के साथ 14154.88 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
स्मॉल कैप इंडेक्स
0.25 फीसदी की बढ़त
के साथ 13816 के
स्तर पर बंद
हुआ है। तेल
एंड गैस शेयरों
से भी आज
बाजार को जोरदार
सपोर्ट मिला। बीएसई का
ऑयल एंड गैस
इंडेक्स 1.53 फीसदी की बढ़त
के साथ बंद
हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में लौटी
खरीदारी के बल
पर बैंक निफ्टी
0.83 फीसदी की बढ़त
के साथ 28855.30 के
स्तर पर बंद
हुआ है। निफ्टी
का पीएसयू बैंक
इंडेक्स 0.41 फीसदी और प्राइवेट
बैंक इंडेक्स 0.66 फीसदी
की बढ़त के
साथ बंद हुए
है।
फार्मा सेक्टर को छोड़कर
निफ्टी के सभी
सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे
निशान में बंद
हुए है। मेटल,
रियल्टी, आईटी और
ऑटो शेयरों में
आज सबसे ज्यादा
बढ़त देखने को
मिली। निफ्टी का
मेटल इंडेक्स 1.17 फीसदी,
रियल्टी इंडेक्स 1.1 फीसदी, आईटी
इंडेक्स 1 फीसदी और ऑटो
इंडेक्स 0.45 फीसदी बढ़त के
साथ बंद हुआ
है। हालांकि आज
के कारोबार के
दौरान फार्मा शेयरों
की पिटाई हुई।
निफ्टी का फार्मा
इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट
के साथ बंद
हुआ है।
कारोबार के अंत
में बीएसई का
30 शेयरों वाला प्रमुख
इंडेक्स सेंसेक्स 278.60 अंक यानि
0.75 फीसदी की बढ़त
के साथ 37393.48 के
स्तर पर बंद
हुआ है। वहीं
एनएसई का 50 शेयरों
वाला प्रमुख इंडेक्स
निफ्टी 100.10 अंक यानि
0.90 फीसदी की मजबूती
के साथ 11257.10 के
स्तर पर बंद
हुआ है।
Theequicom blog is one of the finest resource for latest and important Indian stock market updates. It also provides you daily market gainers and losers.
ReplyDeleteThe Equicom Financial Services Reviews
jobs in The Equicom