Share Market Tips | Free Stock Tips
![]() |
Share Market Tips |
पूरे दिन भारी उतार-चढ़ाव के बीच बाजार लाल निशान में बंद हुआ। इस पूरे हफ्ते बाजार पस्त मूड में ही दिखा। यूएस-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की चिंता में बाजार लगातार 8वें दिन भी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट देखने को मिली जिसके चलते सेंसेक्स करीब 96 अंक टूटकर बंद हुआ। तमाम कोशिशों के बाद भी निफ्टी करीब 23 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
अच्छे नतीजे और ब्रोकरेज के बुलिश आउटलुक के बावजूद एचसीएल टेक के शेयर पर दबाव देखने को मिला। आज के कारोबार में एचसीएल टेक का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आईटी कंपनियों में भी आज दबाव देखने को मिला जबकि अनुमान से कमजोर रहे पीवीआर के चौथी तिमाही के नतीजों के बाद शेयर ऊपरी स्तर से 3 फीसदी से ज्यादा फिसला।
हालांकि लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद इंफ्रा शेयर में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी का इंफ्रा इंडेक्स 2 महीने के निलचे स्तर से सुधरकर 0.30 फीसदी पर बंद होने में कामयाब रहा। एफएंडओ में सभी 6 इंफ्रा शेयरों में मजबूती देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयर भी आज खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 14,389.76 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल कैप इंडेक्स 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 14,105.73 के स्तर पर बंद हुआ है। कच्चे तेल में आए उबाल का असर तेल और गैस शेयरों पर देखने को मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।
बैंक निफ्टी में 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। एसबीआई के नतीजे के बाद सरकारी बैंकों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2.55 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.17 फीसदी की मजबूती चलते बैंक निफ्टी 0.54 फीसदी 29,040.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
चौतरफा बिकवाली के माहौल में आज मेटल, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और ऑटो शेयरों में दबाव देखने को मिला। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.53 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.14 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.39 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.36 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.13 फीसदी टूटकर बंद हुए है जबकि मीडिया और फाइनेशिंयल सर्विसेस शेयरों में मजबूती देखी गई। निफ्टी का मीडिया 0.82 फीसदी और फाइनेशिंयल सर्विसेस 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 95.92 अंक यानि 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,462.99 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.90 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,278.90 के स्तर पर बंद हुआ है।
All of your blogs are up to date, i appreciate your work. Keep going and update us with your latest and fresh blogs.
ReplyDeleteBest SEBI Registered Stock Advisory Company
Best stock advisory company